देश

बॉलिवुड  ऐक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

बॉलिवुड  ऐक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस पार्टी को कहा अलविदा  2019 लोकसभा चुनाव से  पहले उर्मिला ने कांग्रेस में रखा था कदम । लेकिन उन्हें राजनीति राज नही आई और उन्होने  पांच महीने के अंदर ही  कांग्रेस से इस्तीफा  दे दिया । लोकसभा चुनाव में उर्मिला ने अपनी हार का जिम्मा  कांग्रेस नेताओं पर मढ़ा |

उर्मिला ने मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से बतौर कांग्रेस कैंडिडेट चुनाव लड़ा था लेकिन चुनाव में उन्हें बीजेपी के नेता गोपाल शेट्टी ने दी  करारी हार । राजनीति में एंट्री लेने के  बाद उर्मिला ने  कहा था कि उत्तर मुंबई में मलिन  बस्तियां अधिक हैं, इसलिए  उनके विकास के लिए काम करना चाहूंगी ।

आपको बतादे कि उर्मिला ने कांग्रेस से त्यागपत्र देते हुए कहा है, ‘मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। पहली बार मेरे मन में इस्तीफे का विचार तब आया था जब मेरी लगातार कोशिशों के बावजूद  मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा को लिखे 16 मई के  खत के संबंध में पार्टी ने कोई ऐक्शन नहीं लिया। इसके बाद इस खत में किए गए गोपनीय संवाद को बड़ी आसानी से मीडिया में लीक कर दिया गया। मेरे साथ  धोखा था। मेरे लगातार विरोध करने पर भी  पार्टी में किसी ने इसको लेकर क्षमा नहीं मांगी |

इस पत्र में उर्मिला ने लिखा कि स्थानीय नेताओं के बीच फूट, पार्टी में नेतृत्व की कमी, कमजोर प्लानिंग से लोकसभा चुनाव में हार हुई है । उर्मिला कहा कि  लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान नेताओं के बीच भेदभाव लगातार सामने आते रहे है ।  उन्होंने  16 मई को यह पत्र  मिलिंद देवड़ा को लिखा और कहा कि उन्होंने चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत की लेकिन उन्हें दूसरे नेताओं का  सहयोग नहीं मिल सका। देवड़ा ने चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया ।

Related Articles

Back to top button