देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन किया । इस भवन को सिग्नेचर बिल्डिंग का नाम दिया गया है।

सूबे के मुखिया  योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस  के नए मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग  का उद्घाटन किया  यह मुख्यालय   गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर-7 में स्थित  है तथा  इस  बिल्डिंग का क्षेत्रफल  लगभग  40 हजार वर्ग फीट  है और इसको  बनाने में 816.31 करोड़ रु० की  लागत आई है. इस हाईटेक बिल्डिंग में पुलिस की सभी 18 इकाइयों के कार्यालय शिफ्ट हो चुके हैं|

इस बिल्डिंग को खासतौर पर डिजाईन किया गया है. इस बिल्डिंग में चार टावर हैं. साथ ही फिटनेस सेंटर, हेलीपैड के अलावा भी इसमें कई आधुनिक सुख सुविधाएं मौजूद है. इस बिल्डिंग में नौवें फ्लोर पर डीजीपी का ऑफिस बना है|

अखिलेश सरकार में इस बिल्डिंग के निर्माण का काम शुरू हुआ था. इस बिल्डिंग के तीन अन्य टॉवरों में से एक के सबसे ऊपरी तल पर एक कॉन्फ्रेंस रूम, दूसरे में लाउंज और तीसरे में डीजीपी के सहायकों के लिए बैठने की जगह तय की गई है. आठवें तल पर डीजीपी मुख्यालय से संबंधित अधिकारी और उनके कक्ष बनाए गए हैं|

ग्राउंड फ्लोर पर पुलिस का म्यूजियम, सभी कंट्रोल रूम, पीआरओ दफ्तर, पेंशनर्स ऑफिस, लाइब्रेरी और विजिटर रूम बनाए गए हैं|

गृह विभाग का कहना है कि लखनऊ में बहुमंजिला पुलिस भवन बनाए जाने की मंजूरी इसलिए दी गई थी ताकि पुलिस की विभिन्न शाखाओं को आपस में सूचनाओं के आदान–प्रदान में सहूलियत मिल सके |

Related Articles

Back to top button