Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

Amarnath yatra रोकी गई यात्रा, आतंकी हमले की आशंका में श्रद्धालुओं को घाटी छोड़ने का आदेश

श्रीनगर,  जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर श्री अमरनाथ यात्रा को 13 दिन पहले ही रोक दिया गया है। गृह विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए कश्मीर में आए श्री अमरनाथ के श्रद्धालुओं और पर्यटकों से कहा है कि वह मौजूदा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द वापस अपने घरों को लौट जाए। ताजा जानकारी के मुताबिक, यात्रा मार्ग पर पाकिस्तानी बारूदी सुरंग और स्नाइपर मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। आपको बता दें कि श्री अमरनाथ यात्रा 15 अगस्त यानी रक्षाबंधन तक चलनी थी, लेकिन जहां पहले मौसम के कारण और अब आतंकवादी हमले की आशंका में यह रोक दी गई।

 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर एक आदेश जारी करते हुए आतंकवादी अटैक की संभावना जताई है। ये इंटेलिजेंस इनपुट अमरनाथ यात्रा को लेकर जारी किया गया है। खुफिया इनपुट के बाद कश्मीर घाटी में आए सभी पर्यटकों और यात्रा में शामिल होने जा रहे सभी श्रद्धालुओं को पुलिस ने अर्लट कर दिया है। वहीं, अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है और घुमने आए पर्यटकों को जल्द से जल्द वापस घर लौटेने के आदेश जारी किए गए है।

हालांकि, अब यह यात्रा फिर से कब शुरू की जाएगी इसे लेकर कोई अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन संबधित अधिकारियों ने बताया है कि श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा को अगले आदेश तक बंद किया जा रह है।

राज्य में सभी प्रमुख विभागों को सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर गवर्नर, जम्मू-कश्मीर DGP और टूरिज्म डिपार्टमेंट को भी इसे लेकर जानकारी दी गई है।

 

बता दें कि श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा को जम्मू से करीब चार दिन पहले ही स्थगित कर दिया गया था जबकि बाल्टाल और पहलगाम के रास्ते से आज श्रद्धालुओं को कथित तौर पर आगे नहीं जाने दिया गया है।

 

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उमर अब्दुल्ला ने राज्य गृह विभाग द्वारा श्री अमरनाथ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के नाम जारी एडवाइजरी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह आदेश श्री अमरनाथ की यात्रा और पर्यटकों पर हमले के डर को ही नहीं बल्कि कश्मीर घाटी में पहले से जारी डर व खौफ के माहौल को भी बढ़ाएगा।

गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में बीते एक सप्ताह के दौरान करीब 40 हजार अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिकबलों के आगमन से वादी में विभिन्न अफवाहों का दौर शुरु हो चुका है। इससे वादी में विभिन्न प्रकार की अटकलें जारी हैं।

केंद्रीय गृहमंत्रालय ने राज्य के विशेष दर्जे को भंग किए जाने की अफवाहों को बार बार निराधार बताते हुए कहा कि वादी में पहले से तैनात सुरक्षाबलों को हटाने की प्रक्रिया के तहत ही नए अर्धसैनिकबल भेजे जा रहे हैं।

इसके अलावा यह प्रक्रिया कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने और आतंकरोधी तंत्र को मजबूत बनाने के लिए ही है। अलबत्ता, आज राज्य पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और कश्मीर स्थित सेना की 15 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने एक संयुक्त प्रैस वार्ता में श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा पर आतंकी हमलों के मंसूबों का खुलासा किया गया।

उन्होंने बताया था कि खुफिया सूचनाओं के आधार पर यात्रा मार्ग पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी ठिकाने से सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान में निर्मित बारुदी सुरंग, दो आइ्रईडी व अन्य हथियारों के अलावा अमरीका में निर्मित एम-24 स्नाईपर राइफल भी बरामद की गई।

 

वहीं, जिस समयस पुलिस महानिदेशक और कोर कमांडर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, उस समय यात्रा मार्ग पर बालटाल से पवित्र गुफा तक सुरक्षा क्वच से सीआरपीएफ को हटाते हुए उसके स्थान पर बीएसएफ व एसएसबी के जवानों की तैनाती की प्रक्रिया शुरु कर दी गई थी।

Related Articles

Back to top button