LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेशप्रदेश

पंजाब के कई हिस्सों में हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना

पंजाब एवं हरियाणा के कई हिस्सों में रविवार सुबह बारिश हुई और अगले दो दिन क्षेत्र में और बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने इस बारे में बताया. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में शनिवार शाम साढ़े पांच बजे और रविवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच कई जगहों पर बारिश दर्ज की.

मौसम विभाग ने बताया कि चंडीगढ़ में 20.6 मिमी बारिश हुई जबकि मोहाली और पंचकुला समेत इससे सटे इलाकों में भी बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा के सिरसा में 101.4 मिमी बारिश हुई जबकि डबवाली में 62 मिमी बारिश हुई.

अन्य जगहों में नरवाना में 32 मिमी, फतेहाबाद के रतिया में 52 मिमी, अंबाला में 28.6 मिमी, हांसी में 20 मिमी, झज्जर में 19 मिमी, नारनौल में 16 मिमी और रोहतक में 14.8 मिमी बारिश हुई.

मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में 14 जून और 15 जून को कहीं मध्यम और कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है.

Related Articles

Back to top button