LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेशसाहित्य

ओडिशा सरकार ग्रीन पैसेज योजना के तहत अनाथ बच्चों को मुफ्त देगी शिक्षा

देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने ऐसा कहर बरपाया कि कई घरों के दिए हमेशा के लिए बुझ गए. किसी ने अपने बच्चे खो दिए तो कहीं बच्चों ने अपने मां-बाप या मां बाप में से किसी एक को खो दिया.

कोरोना काल में अनाथ बच्चों के लिए केंद्र सरकार समेत लगभग सभी राज्यों ने योजनाओं का एलान किया है. इन योजनाओं में ऐसे बच्चों को आर्थिक मदद दी जाएगी. इसी क्रम में ओडिशा सरकार ने अनाथ बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का एलान किया है.

ओडिशा सरकार ‘ग्रीन पैसेज’ योजना के तहत उन सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगी, जिन्होंने अपनी महामारी में अपने माता-पिता को खो दिया है. ये योजना राज्य में बच्चों को उच्च शिक्षा, और वित्तीय सहायता देने के लिए शुरू की गई है.

अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में महामारी से अब तक 35 बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है. सभी जिलों के तहसीलदारों को महामारी के कारण अनाथ हुए सभी बच्चों के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है.

महिला एवं बाल विकास विभाग की सलाहकार सुलता देव ने बताया है ग्रीन पैसेज’ योजना स्कूल सहित सभी स्तरों पर शिक्षा लागत को कवर करने के लिए शुरू की जाएगी.उन्होंने कहा अगर कोई अनाथ बच्चा किसी निजी संस्थान में भी पढ़ रहा है, तो उसकी लागत भी सरकार ही वहन करेगी

अधिकारियों ने कहा कि यह योजना तकनीकी शिक्षा, इंजीनियरिंग आदि सहित स्कूल और उच्च शिक्षा के लिए बच्चों के प्रवेश, ट्यूशन और परीक्षा शुल्क की लागत को कवर करेगी.

अधिकारियों ने कहा कि ये बच्चे दो हजार रुपए प्रति माह की पेंशन के भी हकदार होंगे. लाभार्थियों को जून, जुलाई और अगस्त के लिए अग्रिम पेंशन भी दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button