LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

देश में 24 घंटों में कोरोना के आये 42 हजार 640 नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से कम हो रही है. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या में गिरावट दर्ज की जा रही है. कोरोना मरीजों की संख्‍या अब 40 हजार के करीब पहुंच चुकी है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 42 हजार 640 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1167 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

देश में 91 दिन बाद ऐसा देखा गया कि 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 50 हजार से कम रहे. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 99 लाख 77 हजार 861 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 6 लाख 62 हजार 521 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 89 लाख 26 हजार 38 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

वहीं अब तक कोरोना से 3 लाख 89 हजार 302 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्‍या तेजी से कम हो रही है. महाराष्‍ट्र में अब कोरोना के नए मामले 7 हजार के भी नीचे पहुंच गए हैं.

महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 6,270 नए मामले सामने आए जो पिछले चार महीनों के दौरान एक दिन में सामने आए नए मामलों की सबसे कम संख्या हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,79,051 हो गए हैं.

इस दौरान महामारी से 94 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,18,313 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक 23 फरवरी को संक्रमण के 6,218 नए मामले सामने आए थे और उसके बाद से आज सबसे कम मामले सामने आए हैं.

Related Articles

Back to top button