LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जाने आज क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम ?

अगस्त महीने की पहली तारीख के लिए देश की अग्रणी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. तेल कंपनियों ने 1 अगस्त, 2021 के लिए भी तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है.

बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम में बीते 15 दिनों से किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज लगातार 15 दिन हो गए हैं, जब पेट्रोल और डीजल के लिए उतनी ही कीमत देनी पड़ रही है,

जितनी 15 दिन पहले देनी पड़ रही थी. वहीं दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूल उछाल देखने को मिल रहा है. जबकि, जुलाई में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही थी.

CityPetrol PriceChange
आगरा98.61 ₹/L0
अहमदाबाद98.59 ₹/L0
प्रयागराज98.94 ₹/L0
औरंगाबाद109.07 ₹/L0
बंगलुरु105.25 ₹/L0
भोपाल110.20 ₹/L0
भुवनेश्वर102.66 ₹/L0
चंडीगढ़97.93 ₹/L0
चेन्नई102.49 ₹/L0
कोयंबटूर102.99 ₹/L0
देहरादून98.08 ₹/L0
दिल्ली101.84 ₹/L0
इरोड103.07 ₹/L0
फरीदाबाद99.75 ₹/L0
गाज़ियाबाद98.83 ₹/L0
गुरुग्राम99.46 ₹/L0
गुवाहटी97.64 ₹/L0
हैदराबाद105.83 ₹/L0
इंदौर110.28 ₹/L0
जयपुर108.71 ₹/L0
जम्मू101.09 ₹/L0
जमशेदपुर96.64 ₹/L0
कानपुर98.57 ₹/L0
कोल्हापुर107.90 ₹/L0
कोलकाता102.08 ₹/L0
कोझिकोड102.25 ₹/L0
लखनऊ98.92 ₹/L0
लुधियाना103.46 ₹/L0
मदुरै103.06 ₹/L0
मंगलौर104.45 ₹/L0
मुंबई107.83 ₹/L0
मैसूर104.82 ₹/L0
नागपुर107.58 ₹/L0
नासिक108.15 ₹/L0
नोएडा99.02 ₹/L0
पटना104.25 ₹/L0
पुणे107.39 ₹/L0
रायपुर99.81 ₹/L0
राजकोट98.37 ₹/L0
रांची96.68 ₹/L0
सालेम103.31 ₹/L0
शिमला99.42 ₹/L0
श्रीनगर104.66 ₹/L0
सूरत98.59 ₹/L0
ठाणे107.95 ₹/L0
तिरुवनंतपुरम103.82 ₹/L0
त्रिची102.94 ₹/L0
वडोदरा98.25 ₹/L0
वाराणसी99.65 ₹/L0
विशाखापत्तनम106.80 ₹/L0

1 अगस्त 2021 को देश के अलग-अलग शहरों में डीजल के दाम

CityDiesel PriceChange
आगरा89.96 ₹/L0
अहमदाबाद96.76 ₹/L0
प्रयागराज90.30 ₹/L0
औरंगाबाद98.69 ₹/L0
बंगलुरु95.26 ₹/L0
भोपाल98.67 ₹/L0
भुवनेश्वर97.95 ₹/L0
चंडीगढ़89.50 ₹/L0
चेन्नई94.39 ₹/L0
कोयंबटूर94.89 ₹/L0
देहरादून90.57 ₹/L0
दिल्ली89.87 ₹/L0
इरोड94.97 ₹/L0
फरीदाबाद90.74 ₹/L0
गाज़ियाबाद90.16 ₹/L0
गुरुग्राम90.47 ₹/L0
गुवाहटी89.22 ₹/L0
हैदराबाद97.96 ₹/L0
इंदौर98.76 ₹/L0
जयपुर99.02 ₹/L0
जम्मू90.44 ₹/L0
जमशेदपुर94.78 ₹/L0
कानपुर89.93 ₹/L0
कोल्हापुर96.07 ₹/L0
कोलकाता93.02 ₹/L0
कोझिकोड95.02 ₹/L0
लखनऊ90.26 ₹/L0
लुधियाना92.45 ₹/L0
मदुरै94.98 ₹/L0
मंगलौर94.49 ₹/L0
मुंबई97.45 ₹/L0
मैसूर94.86 ₹/L0
नागपुर95.76 ₹/L0
नासिक96.28 ₹/L0
नोएडा90.34 ₹/L0
पटना95.51 ₹/L0
पुणे95.54 ₹/L0
रायपुर97.18 ₹/L0
राजकोट96.55 ₹/L0
रांची94.84 ₹/L0
सालेम95.21 ₹/L0
शिमला89.17 ₹/L0
श्रीनगर93.49 ₹/L0
सूरत96.78 ₹/L0
ठाणे97.57 ₹/L0
तिरुवनंतपुरम96.47 ₹/L0
त्रिची94.86 ₹/L0
वडोदरा96.41 ₹/L0
वाराणसी90.94 ₹/L0
विशाखापत्तनम98.43 ₹/L0

1 अगस्त को ईंधन की कीमतों की बात की जाए तो राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल के रेट 101.83 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 107.83 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 102.08 रुपये प्रति लीटर और चेन्‍नई में पेट्रोल का भाव 102.49 रुपये प्रति लीटर पर है.

बताते चलें कि देश के करीब 20-25 शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के भी ऊपर है, जिनमें राजधानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता भी शामिल हैं. भारत में सिर्फ पेट्रोल ही नहीं बल्कि डीजल के दाम भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं.

राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर है. दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता और चेन्‍नई जैसे शहरों में डीजल के दाम 90 रुपये प्रति लीटर से भी ऊपर है.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने लगी हैं. जिसे देखते हुए अगस्त में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट की उम्मीद अब काफी कम दिख रही है. बताते चलें कि जुलाई महीने में जानकारों ने कहा था

कि आने वाले समय में ईंधन की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि, उस समय कच्चे तेल के दामों में लगातार गिरावट हो रही थी. लेकिन बीते कुछ दिनों से कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है.

Related Articles

Back to top button