LIVE TVMain Slideखबर 50देश

आज राष्ट्रीय किसान मंच उत्तर प्रदेश अवध प्रांत की मासिक बैठक प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न हुई

बैठक में ये बात सर्वसम्मति से तय हुई की मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ अपने उन कार्यों का प्रचार कर रही है जो जमीन पर कहीं हुए ही नहीं ए सरकार न ही गन्ने का मूल्य समय पर दिलवा पा रही है और न ही सही मूल्य ही किसान पाता है मजदूर समाज की हालत दिन पर दिन बद से बत्तर होती जा रही है फसलों का मूल्य तो सही मिलता नहीं जबकि जो मिलता है वो भी कभी समय पर नहीं ।

फसल बीमा योजना पूरी तरह से फेल है ये सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए बनाई गयी योजना है जो सिर्फ उन पूंजीपतियों को ही लाभ पहुंचाता है ।

किसान बिल पर सरकार का रवैया सिर्फ गोल मोल है और किसान परेशान है भविष्य की मंशा सरकार की सभी किसानों को कर्जदार और गुलाम बनाने की तरफ ज्यादा दिखाई पड़ती है ।

किसान की जमीनो को विकास के नाम पर लूट कर सस्ती दरों में मुवावजा देकर बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुँचना है ।

आज का विकास और तरह तरह के कॉरिडोर इसी का नमूना है ।

अगर जल्द ही गन्ना किसान और किसानों की समस्याओं का निवारण सरकार ने नहीं किया तो मंच विवश होगा विधानभवन के घेराव के लिए ।

ये बात मंच के अध्यक्ष पंडित शेखर दीक्षित ने कही साथ ही मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय द्विवेदी, सदस्य मोहम्मद इस्माइल, सरदार सुरेंद्र पाल सिंह बक्शी, मोहित मिश्रा,अरुण कुमार (बाबा), सर्वेश पाल, सुबोध यादव, पवन कुमार दुबे, ऋचा चतुर्वेदी, अमृत शर्मा, राजेश यादव, मास्टर जी, इंद्र प्रकाश बौद्ध शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button