उत्तराखंडप्रदेश

सबसे बड़ी पेंटिंग तैयार कर उत्तराखंड के कलाकारों ने बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित शिवाजी स्टेडियम में बीते रविवार को आयोजित चित्रकारी प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रांतों के साथ ही उत्तराखंड के कलाकारों ने मिलकर दो घंटे में विश्व की सबसे बड़ी पेंटिंग तैयार कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है।

प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से आए कलाकारों ने 3435 फिट विश्व की सबसे लंबी पेंटिंग बनाकर भारत का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। बताया कि इस ग्रुप में उत्तराखंड से 52 प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

तीर्थनगरी स्थित भल्ला फार्म निवासी राजेश चंद्रा ने बताया कि आयोजन में उत्तराखंड के मिनर्वा फाइन आर्ट्स कॉलेज, देहरादून के बेंत ग्रुप में कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष साहनी, शिक्षक राकेश पंवार, रामफल, मनोज राणा, अशीष मिश्रा के अलावा छात्रों में अनस, अंकुर, सिमरन, विमल, संदीप, राजेश चंद्रा, मानसी, आशा, पूर्णिमा, अर्पणा, सौरभ, स्मृति, मुकेश, अंकिता, मनोहर, वैशाली, दीपिका, अमित, लोविना, कल्पना, ईशा, रश्मि, उपासना, आकांशा, शैफाली, अपर्णा, प्रतिमा, गरिमा, अदिति, कृष्णा, चैत्राली आदि प्रतिभाओं ने शिरकत की। 

Related Articles

Back to top button