Main Slideदिल्ली एनसीआरप्रदेश

दिल्ली: LG ने अहम निर्णय में आइएएस अफसर किए स्थानांतरित, ज्यादातर AAP सरकार से थे परेशान

दिल्ली सरकार और अधिकारियों के बीच लगातार चल रही रस्साकशी के बीच शुक्रवार देर शाम उपराज्यपाल बैजल ने आठ वरिष्ठ अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए। स्थानांतरित अधिकारियों में कई सरकार से परेशान थे, तो कई सरकार के साथ बेहतर तालमेल बनाकर भी चल रहे थे। दिल्ली के मौजूदा सियासी माहौल में इसे उपराज्यपाल का बड़ा निर्णय माना जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव 1989 बैच के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी राजीव यदुवंशी को शहरी विकास विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। अभी तक यह जिम्मेदारी गृह विभाग के प्रधान सचिव 1986 बैच के वरिष्ठ आइएएस मनोज कुमार परीदा अतिरिक्त रूप से संभाल रहे थे।

सर्विस विभाग के प्रधान सचिव 1989 बैच के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी डॉ. जी नागेंद्र कुमार भूमि एवं भवन विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त कार्यभार के साथ-साथ अब प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। यह जिम्मेदारी अभी तक इसी विभाग के आयुक्त एवं 1995 बैच के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी एच. राजेश सचिव स्तर पर अतिरिक्त जिम्मेदारी के रूप में संभाल रहे थे।

नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे 1994 बैच के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी संजीव खैरवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है। आइटी विभग के सचिव एवं 1997 बैच के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी संदीप कुमार जो कि शिक्षा सचिव, जियोसपेटियल लिमिटेड के एमडी और दिल्ली खादी ग्रामीण विकास बोर्ड के एमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, को शिक्षा सचिव नियुक्त किया गया है।

उनके पास आइटी सचिव और जियोसपेटियल लिमिटेड के एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी बना रहेगा। नियुक्ति का इंतजार कर रहे 2004 बैच के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी संजय गोयल को विशेष आयुक्त प्रशिक्षण एवं तकनीकी लगाया गया है। इनके पास दिल्ली खादी ग्रामीण विकास बोर्ड के एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा जिसे अब तक 1997 बैच के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी संदीप कुमार अतिरिक्त प्रभार के रूप में संभाल रहे थे।

उच्च शिक्षा निदेशक-सह- विशेष शिक्षा सचिव गरिमा गुप्ता जो डेम निदेशक, दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड के उपाध्यक्ष, शाहजहांनाबाद पुनर्विकास निगम के एमडी और दिल्ली महिला आयोग की सदस्य का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रही थीं, को अब शिक्षा से हटाकर निदेशक डेम और दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। अन्य जिम्मेदारियां उनके पास अतिरिक्त प्रभार के तौर पर होंगी।

सामान्य प्रशासन के विशेष सचिव 2004 बैच के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी जेपी अग्रवाल जोकि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे, को उच्च शिक्षा निदेशक बनाया गया है। सामान्य प्रशासन के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास रहेगा।

विशेष आयुक्त प्रशिक्षण एवं तकनीकी 2006 के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी वीरेंद्र कुमार प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का निदेशक बनाया गया है। इनके पास दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

Related Articles

Back to top button