उत्तर प्रदेश

पीसीएस मेन्स परीक्षा-2017: आज की दोनों पारी की हिन्दी की परीक्षा रद

उत्तर प्रदेश में परीक्षाओं में अनियमितता से अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का भी नाम जुड़ गया है। आज इलाहाबाद में पीसीएस मेन्स परीक्षा-2017 के हिन्दी विषय में गलत पेपर बांट दिया गया। इलाहाबाद के जीआइसी केंद्र में प्रथम पाली में दूसरी पाली का पेपर बांट दिया गया। जिसके कारण आज की दोनों पारी की परीक्षा को रद कर दिया गया है। 

उप्र लोकसेवा आयोग ने मंगलवार को पीसीएस मेंस 2017 की दोनों पाली की परीक्षा निरस्त कर दी है,  बाकी प्रश्नपत्र की परीक्षा बुधवार से तय कार्यक्रम के अनुसार होगी। निरस्त परीक्षा का कार्यक्रम बाद में जारी होगा। यह जानकारी आयोग के सचिव जगदीश ने दी है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पीसीएस 2017 मुख्य परीक्षा के जीआइसी इलाहाबाद केंद्र के अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने ही निबंध का पेपर भेज दिया था। जीआइसी प्रशासन के बताने पर आयोग ने भेजा दूसरा यानी सामान्य हिंदी का पेपर। लेकिन तब तक हंगामा शुरू हो चुका था।

Related Articles

Back to top button