उत्तर प्रदेशप्रदेश

सिकंदरा में लूटेरों ने सरसों का तेल लदा ट्रक लूटा!

भरतपुर राजस्थान से सरसों का तेल लादकर बिहार जा रहे ट्रक को हाईवे के लुटेरों ने सिकंदरा के पीतमपुर गांव के सामने लूट लिया और चालक व क्लीनर को फेंककर भोगनीपुर की ओर भाग निकले। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस की घेराबंदी देख लुटेरे भोगनीपुर के पास ट्रक लावारिस छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर फरार लुटेरों की तलाश व छानबीन शुरू की है।

ग्राम महोदरा थाना बडोदर डी जिला गिरडी झारखंड निवासी चालक नरेश यादव भरतपुर राजस्थान से ट्रक में 1225 टीन सरसों का तेल लादकर औरंगाबाद बिहार जा रहा था। उसके साथ क्लीनर लाडी भी मौजूद था। मंगलवार रात सिकंदरा थाना क्षेत्र के पीतमपुर के पास पीछे से आए बोलेरो सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर ट्रक रोक लिया। इसके बाद चालक व क्लीनर को पीटकर ट्रक को कब्जे में ले लिया। सिकंदरा के पास चालक व क्लीनर को हाईवे किनारे फेंककर लुटेरे ट्रक लेकर भोगनीपुर की ओर भाग निकले। चालक व क्लीनर ने एक ढाबे से पुलिस को सूचना दी। सिकंदरा एसओ मानिक चंद्र पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चालक व क्लीनर से पूछताछ करने के बाद वरिष्ठ अफसरों को अवगत कराया। कंट्रोल से हाईवे के थानों को एलर्ट कर घेराबंदी शुरू कराई गई। पुलिस की घेराबंदी देखकर बदमाश भोगनीपुर के पास ट्रक लावारिस छोड़कर फरार हो गए। भोगनीपुर पुलिस से ट्रक बरामदगी की सूचना पर सिकंदरा पुलिस ने कब्जे में लिया। एसपी राधेश्याम, एएसपी एके श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर छानबीन करने के साथ ट्रक चालक व क्लीनर से पूछताछ की। एएसपी ने बताया कि लूटा गया ट्रक माल समेत बरामद कर लिया गया है। सिकंदरा पुलिस को मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button