Main Slideदेश

कर्नाटक सरकार: किसानों के कर्ज माफ़ी के लिए जल्द करेगी ऐलान

हाल ही में हुए कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के बाद नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री जेडीएस के कुमारस्वामी सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि एक बैठक के बाद इस बाद का फैसला हो चूका है कि कुमारस्वामी जल्द ही किसानों का कर्ज और उसका ब्याज माफ़ करने वाले है. कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री बनने से पहले ही किसानों से वादा किया था.

बता दें, मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि सरकार जल्द ही किसानों द्वारा लिया गया जिला सहकारी बैंकों और राज्य सहकारी बैंकों का कर्ज और उसका ब्याज दोनों माफ़ करने जा रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री राजकोष पर 10000 करोड़ रुपए का दबाव बनेगा. 

कुमारस्वामी ने जनता से इस बारे में वादा किया था जिसे वो अब पूरा करने जा रहे है. बता दें, कर्ज माफ़ी को लेकर हुई इस बैठक में सहकारी मंत्री बंदेप्पा खाशेमपुर, कृषि मंत्री एन. एच. शिवशंकर रेड्डी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. हाल ही में कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन में कुमारस्वामी ने सरकार बनाई है. वहीं इस कर्जमाफी के बाद प्रदेश के किसानों के लिए जरूर यह सबसे बड़ी राहत की बात होगी.

Related Articles

Back to top button