Main Slideविदेश

अमेरिका और रूस में IS कर सकता है बड़े हमले

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट एक बार फिर आतंकवाद फैलाने के लिए सक्रिय दिखाई दे रहा है. ईद अल-अजहा के मौके पर इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल बगदादी ने एक नया वीडियो मेसेज वायरल किया है. इस मेसेज के द्वारा उसने  मुस्लिम समुदाय से ‘‘जिहाद’’ शुरू करने को कहा है. इसमें वह मुस्लिम समुदाय से पश्चिमी देशों में हमलों का आह्वान भी कर रहा है. 

बता दें क़ि इस आतंकी संगठन का यह मेसेज ऐसे वक़्त में आया है जब इस आतंकी संगठन को सीरिया और इराक के ज्यादातर हिस्सों से भगाया जा चुका है. इस वीडियो रिकॉर्डिंग के पहले बगदादी का आखिरी वीडियो मेसेज पिछले वर्ष सितंबर में आया था. 

बगदादी ने अपने मेसेज में कहा, ‘‘जो लोग अपने दुश्मनों के खिलाफ अपना धर्म, धैर्य, जिहाद भूल चुके हैं और अल्लाह के ऊपर जिनका यकीन खो चुका है और वह बेआबरू हो चुके हैं, लेकिन वे इस (जिहाद) पर चलते हैं तो वे काफी शक्तिशाली और विजयी हैं यहां तक कि एक समय गुजरजाने के बाद भी.’’ बगदादी ने रिकॉर्डिंग में पश्चिम एशिया, एशिया और अफ्रीका में अपने साथियों को संबोधित करते हुए बोला है क़ि , ‘‘अल्लाह की रहमत से खलीफा बना रहेगा.’’

Related Articles

Back to top button