उत्तर प्रदेशप्रदेश

बड़ा तोहफा: शिक्षक दिवस पर 40669 शिक्षकों की होगी भर्ती, जारी हुई काउंसलिंग डेट

परिषदीय विद्यालयों के लिए चल रही 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सफल 41556 अभ्यर्थियों में से से 40669 ने ही काउंसलिंग के लिए आवेदन किए हैं।अब बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इनकी नियुक्ति के लिए एक से तीन सितंबर के बीच सभी जिला मुख्यालयों पर बीएसए के माध्यम से काउंसलिंग कराई जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से कराई गई शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल 41556 अभ्यर्थियों में से 40669 ने ही काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन किए, जबकि 887 अभ्यर्थी नियुक्ति से पहले ही चयन प्रक्रिया से बाहर हो गए।

संभावना यह है कि ये अभ्यर्थी परीक्षा के बाद किसी दूसरी भर्ती में चयनित हो गए हों या कुछ ऐसे भी हो सकते हैं, जिनके पास प्रदेश में पांच वर्ष के निवास का प्रमाणपत्र न हो। इसके अतिरिक्त कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हो सकते हैं जो संशोधन की मांग कर रहे थे।

फिलहाल, अंतिम दौर में काउंसलिंग के बाद कितने अभ्यर्थी नियुक्ति लेने पहुंचते हैं, यह संख्या पांच सितंबर के बाद पता चलेगी।

Related Articles

Back to top button