Main Slideदेश

स्वर्णो के बाद अब कांग्रेस ने भी किया ‘भारत बंद’ का ऐलान

नई दिल्ली। देश में कल गुरूवार को देश भर के स्वर्ण संगठनो द्वारा SC/ST एक्ट में संसोधन के विरोध में ‘भारत बंद’ रखा था। इसके बाद अब कांग्रेस पार्टी भी भारत बंद रखने कि योजना  बना रही है। 

दरअसल कांग्रेस  देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी और रुपये की लगातार गिरती कीमत के विरोध में भारत बंद करेगी। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कल सरकारी समाचार एजेंसी ANI को दिए एक बयान में बताया कि कांग्रेस 10 सितंबर को भारत बंद आयोजित करेगी। 

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के मुताबिक कांग्रेस के इस भारत बंद को कई विपक्षी दलों का भी समर्थन मिल चुका है। सूत्रों के मुताबिक यह बंद सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक रखा जाएगा। इस आंदोलन के जरिये कांग्रेस सरकार को आवाहन देना चाहती है कि वो पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के अंदर लाए ताकि इनकी बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई जा सके।  

गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में देश में पेट्रोल डीज़ल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं और एक्सपर्ट का कहना है कि पेट्रोल व डीजल के दामों में अभी कमी होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। 

Related Articles

Back to top button