देशबड़ी खबर

हाल-ए-कश्मीरः तीन आतंकी पकड़े जाने के बाद जम्मू-सांबा में अलर्ट, सुरक्षाबलों की चप्पे-चप्पे पर नजर

लगातार संदिग्धों के दिखने की सूचनाओं के बीच लखनपुर में आतंकियों के पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। सांबा, कठुआ और जम्मू जिलों में आतंकी हमलों की सूचनाएं आ रही थीं। जम्मू के सुंजवां में तो तीन दिन तक पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया। अब जबकि आतंकी पकड़े गए हैं तो शहर में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

चौकसी बढ़ाते हुए पुलिस ने शहर के नाकों, सैन्य ठिकानों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है। जम्मू और सांबा जिले में अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा मजबूत की गई है। मंदिरों के शहर जम्मू में आतंकियों के पकड़े जाने के बाद गुरुवार को शहर में जगह-जगह नाके लगाकर वाहनों की जांच की गई। संदिग्ध इलाकों में भी सर्च की गई।

उधर, लखनपुर में हथियारों सहित तीन आतंकियों के पकड़े जाने के बाद सांबा क्षेत्र में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सेना के माहेश्वर कैंप में सायरन बजाकर जवानों को सतर्क कर दिया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात पुलिस कर्मियों को भी अलर्ट कर दिया है। रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार की आईएसआई व पाकिस्तानी सेना की ओर से आतंकियों की अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ करवाने की कोशिश की जा रही है।

प्रदेश से अनुच्छेद 370 और 35ए के हटाए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना पूरी तरह से बौखला गई है, जिस कारण आतंकियों की हर हाल में घुसपैठ कराने की फिराक में है। पाकिस्तानी क्षेत्र के दो लांचिंग पैड पर भी आतंकियों की मौजूदगी देखे जाने पर क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी है। सूत्रों की मानें तो आतंकियों की नजर सांबा पर भी है।

घाटी में तेजी के साथ हालात बदल रहे हैं। रोजाना सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ रहा है। गुरुवार को डल गेट इलाके तथा पूरे बुलवर्ड रोड पर काफी संख्या में निजी वाहन दौड़ते दिखे। ज्यादातर इलाकों से पाबंदियां भी हटा ली गई हैं। डल किनारे सेंटूर होटल में बने अस्थायी जेल में बंद राजनीतिक पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलने की इजाजत के बाद यहां सुबह 10 बजते ही परिजनों तथा रिश्तेदारों की अच्छी खासी भीड़ जुट रही है। इस बीच सभी स्थानों पर एहतियातन सुरक्षा बलों की तैनाती है।

Related Articles

Back to top button