Main Slideट्रेंडिगदेशबड़ी खबरव्यापार

IRCTC का दिवाली पर तोहफा, तेजस एक्सप्रेस के किराए में दी इतने प्रतिशत की छूट

रेलवे की सब्सिडियरी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने यात्रियों को दिवाली तोहफा दिया है। देश की पहली प्राइवेट ट्रेन को संचालित करने वाली IRCTC दिवाली पर यात्रियों को राहत देते हुए तेजस एक्सप्रेस के किराए में 35 फीसदी की छूट दे रही है। बता दें कि तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है और इसे नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलाया जा रहा है।

IRCTC दिवाली बोनांजा ऑफर के तहत 27 से 31 अक्टूबर तक के सफर के किराए में छूट का फायदा मिलेगा। IRCTC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 8250, नई दिल्ली-लखनऊ तेजस ट्रेन का किराया 35 फीसदी घटाया गया है।

नई दिल्‍ली-लखनऊ यात्रा के लिए तेजस एक्सप्रेस के एसी चेयर कार का किराया 1280 रुपए और एक्‍जीक्‍यूटिव चेयर कार का किराया 2450 रुपए है। वहीं लखनऊ-नई दिल्‍ली की यात्रा के लिए एसी चेयर कार का कि‍राया 1125 रुपए और एक्‍जीक्‍यूटिव चेयर कार का किराया 2310 रुपए है।

Related Articles

Back to top button