Main Slideदेशव्यापार

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा और निफ्टी 11923 के पास

भारतीया बाजारों की शुरुआत आज हरे निशान में हुई है। सेंसेक्स 197 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 40484 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 51 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 11923 के आसपास कारोबार कर रहा है। छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.31 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। सरकारी बैंकों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा की ऊछाल दिखा रहा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.37 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी से बैंक निफ्टी 30900 के पार निकल गया है। आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स करीब 1 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.18 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

Related Articles

Back to top button