Main Slideदेशबड़ी खबर

शमशान घाट पर तीन महाशय ने जलती चिता पर हांडी रख पकाई ऐसी चीज़,आप भी रह जाएंगे दंग…

शमशान में चिता पर चावल बनाने के आरोप में हरियाणा के बल्लभगढ़ में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया।बताया जा रहा है कि तीन बाबा तंत्र विद्या करके सिद्धी प्राप्त करने के लिए महिला की जलती चिता पर मिट्टी की हांडी में चावल पका रहे थे।तीनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया,जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक,गांव में रहने वाले रूपचंद की 50 वर्षीय पत्नी की बीते शुक्रवार को मौत हो गई थी।मामला बल्लभगढ़ के छायंसा गांव का है।

परिजनों ने गांव के श्मशान घाट में दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार​ कर किया।इसके बाद सभी वापस चले गए।रात को करीब नौ बजे रूपचंद पत्नी की चिता को देखने श्मशान घाट पहुंच गए।रूपचंद ने देखा कि यहां तीन लोग चिता की खोपड़ी पर मिट्टी की हांडी रखकर कुछ कर रहे थे।

सूचना मिलते ही ग्रामीण श्मशान घाट पहुंच गए।शोर मचने पर तीनों धमकी देते हुए भागने लगे,लेकिन तब तक गांव के अन्य लोग पहुंच गए।ग्रामीणों ने तीनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपितों में तांत्रिक सुरजननाथ करीब 15 साल से अटाली गांव के धार्मिक स्थल पर रहता है,जबकि वीरनाथ भी छायंसा गांव के ही धार्मिक स्थल पर काफी समय से रहता है।तीसरा आरोपित भारत करीब 15 दिन पहले ही गांव में वीरनाथ के पास रह रहा है।पुलिस ने हांडी की जांच की तो उसमें चावल पकाए जा रहे थे,जिसमें गुड़ मिलाया हुआ था।

यह सब चीजें देख आसपास के लोग भी आश्चर्यचकित हो गए।उन सभी को ये नही समझ आ रहा था कि वे तीनों ऐसा क्यों कर रहे है।लेकिन जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तब उन्होंने बताया कि वे तीन बाबा तंत्र विद्या करके सिद्धी प्राप्त करने के लिए महिला की जलती चिता पर मिट्टी की हांडी में चावल पका रहे थे।तीनों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया,जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button