Main Slideजम्मू कश्मीरदेशबड़ी खबरविदेश

BSF का सब इंस्पेक्टर नाले में बह कर पाक पहुँच गया था,पूरे सैन्य सम्मान के साथ रेंजर्स ने सौंपा पार्थिव शरीर

सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्‍पेक्‍टर पारितोष मंडल का शव पाकिस्‍तान में मिला है।मंगलवार सुबह पाकिस्‍तान रेंजर्स ने सब इंस्‍पेक्‍टर पारितोष मंडल का शव अइक नाला से बरामद किया है।इस बाबत,पाक रेंजर्स ने आधिकारिक तौर पर सूचना बीएसएफ की जम्‍मू यूनिट को भेज दी थी।पाकिस्‍तान की तरफ से सब इंस्‍पेक्‍टर पारितोष मंडल का पा‍र्थिव शरीर पूरे सैन्‍य सम्‍मान के साथ बीएसएफ को अ‍रनिया बार्डर आउट पोस्‍ट पर सौंप दिया गया है।

जानकारी मिली है कि साथी जवानों को बचाने की कोशिश में ये हादसा हुआ।सब इंस्‍पेक्‍टर पारितोष मंडल अपने साथी जवानों के साथ 28 सितंबर अंतरराष्‍ट्रीय सीमा की गश्‍त पर गए हुए थे।अइक नाला से गुजरते समय वह तेज बहाव की चपेट में आ गए थे।इसके बाद,सब इंस्‍पेक्‍टर पारितोष मंडल के नाले में डूबने की आशंका जताई गई थी।सब इंस्‍पेक्‍टर पारितोष मंडल की तलाश में बीएसएफ ने सीमावर्ती इलाके में एक अभियान छेड़ा था।चूंकि अइक नाले का बहाव भारत से पाकिस्‍तान की तरफ जाता है,लिहाजा,बीएसएफ ने पाक रेंजर्स से एसआई पारितोष मंडल को खोजने में मदद भी मांगी थी।

सब इंस्‍पेक्‍टर पारितोष मंडल का कोई सुराग नहीं मिलने के बीते तीन दिनों से जारी सर्च ऑपरेशन में बाद उनकी सुरक्षित वापसी की संभावना को लगभग खत्‍म माना जा रहा था।सूत्रों के अनुसार,बीएसएफ के कहने पर पाक रेंजर्स ने स्‍थानीय गांव वालों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। मंगलवार सुबह पाक रेंजर्स ने अइक नाले की गहराई से एसआई पारितोष मंडल का शव बरामद कर लिया।जिसके बाद,इसकी जानकारी पाक रेंजर्स ने बीएसएफ के साथ साझा की।

एसआई पारितोष मंडल के सर्च ऑपरेशन में बीएसएफ ने सहयोग देने वाले ग्रामीणों और पाक रेंजर्स का धन्‍यवाद दिया है।उल्‍लेखनीय है कि अपने दो साथियों की जान बचाने की कोशिश में देश के लिए सर्वोच्‍च बलिदान देने वाले सब इंस्‍पेक्‍टर पारितोष मंडल मूल रूप से पश्चिम बंगाल के नादिया के रहने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button