उत्तर प्रदेशखबर 50देश

अध्यक्ष बिपिन रावत के एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान से पाकिस्तान घबराया

 जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ रही आतंकी घटनाओं के बीच सेना अध्यक्ष बिपिन रावत के एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान से पाकिस्तान घबरा गया है। इसी के डर से पाकिस्तान सीमा पार इलाकों में तैयारी करने लगा है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान आर्मी भारत के किसी भी कार्रवाई से डरी हुई है और एहतियात बरतने में लगी हुई है। अध्यक्ष बिपिन रावत के एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान से पाकिस्तान घबराया पाकिस्तान रेंजर्स प्लानिंग करने में लगे हुए हैं और बॉर्डर एरिया से पाकिस्तान ने 90 फीसदी ग्रामीणों को हटा दिया है। किसी आपात स्थिति में बड़ी कैजुअल्टी न हो, इसलिए ऐसा किया गया है। खुफिया एजेंसियों को पीओके में 6 नए आतंकी लॉन्चपैड का पता चला है। जिसके जरिए आतंकी भारत में आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश करते है। सूत्रों के मुताबिक, 6 अलग-अलग लॉन्चिंग पैड पर करीब 50 आतंकी घुसपैठ की कोशिश में जमा हैं।

आपको बता दें कि 28-29 सितंबर 2016 की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। 18-19 सितंबर, 2016 को उरी बेस कैंप पर आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे। इसी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी।

Related Articles

Back to top button