Main Slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरदेशप्रदेशबड़ी खबरविदेश

अलवर गैंगरेप: पीएम मोदी की चुनौती पर मायावती ने किया पलटवार

लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलवर गैंगरेप कांड पर चुप रहने के सवाल पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पलटवार किया है। मायावती ने कहा कि उचित कार्रवाई नहीं होने पर वह फैसला करेंगी। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को गुजरात के ऊना कांड और रोहित वेमुला मामले में इस्तीफा देने के लिए कहा है। बता दें कि यूपी के कुशीनगर में पीएम मोदी ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह राजस्थान सरकार से अपना समर्थन वापस क्यों नहीं लेतीं?

सोमवार को कुशीगनर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलवर में हुए दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में मायावती पर सीधा हमला बोला था। उन्होंने कहा कि बीएसपी के सहयोग से चलने वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार से मायावती को तुरंत ही अपना समर्थन वापस ले लेना चाहिए। इस पर मायावती ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को दलित महिला के साथ हुए सामूहिक अत्याचार मामले में घृणित राजनीति नहीं करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button