उत्तर प्रदेश

उत्तर मध्य रेलवे के दो अफसरों के ठिकानों पर सीबीआइ की छापेमारी,

उत्तर मध्य रेलवे के दो बड़े अफसरों के यहां सीबीआइ टीम ने छापेमारी की। शनिवार को दफ्तर में अवकाश होने के बाद भी टीम ने दफ्तर खुलवाया और दोनों अफसरों से पूछताछ की। चैंबर में कागजात भी खंगाले। छापेमारी से रेलवे में खलबली मची रही।

प्रयागराज डीआरएम दफ्तर परिसर में रेलवे के संकेत एवं दूरसंचार विभाग में तैनात सीनियर डीएसटीई (सिग्नलिंग) नीरज पुरी गोस्वामी और डीएसटीई पीके सिंह का चैंबर है। इन दोनों अफसरों पर एक ठेकेदार से क्रमश: छह लाख और चार लाख रुपये रिश्र्वत मांगने का आरोप है। रिश्र्वत उस काम के लिए मांगी जा रही थी, जो काम हुआ ही नहीं था।

ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआइ की टीम ने छापा मारा। देर रात तक दोनों अफसरों से सीबीआइ की टीम उनके चैंबर में पूछताछ और कागजात की जांच करती रही। एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल ने सीबीआइ के छापेमारी की पुष्टि की है।

Related Articles

Back to top button