LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

चीनी उत्पादों के विरोध का असर दिखा अब बाजारों में भी

ड्रैगन पर भारतीयों की आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक जारी है. जिसका असर बाजारों में साफ दिखने लगा है. अब लोग खुलकर चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने लगे हैं. देश की आर्थिक रीढ़ कहे जाने वाले कारोबारी भी चीनी उत्पाद न खरीदने का आह्वान कर रहे हैं. जिससे ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को और भी बल मिल रहा है.

कानपुर के प्रमुख इलेक्ट्रिक बाजारों में एक मनीराम बगिया बाजार में इस बार दीवाली की धूम है. दीपावली के पहले बाजार रंग-बिरंगी झालरों से गुलजार है. बस फर्क यह है कि इस बार 50 फीसदी जगमगाहट मेक इन इंडिया की है.

चीनी उत्पादों के बहिष्कार अभियान का मूर्ति बाजार में दिखने लगा असर | Ban  chinese products: oppose chinese products seeming true in market before  diwali - Hindi Oneindia

इस बार बाजार में जहां चीनी उत्पादों के बहिष्कार के बैनर साफ देखे जा सकते हैं. व्यापारियों ने विरोध के बैनर लगाकर चीनी उत्पादों के लिए अपनी मंशा साफ जाहिर कर दी है. वहीं, आम नागरिक भी ‘मेक इन इंडिया’ उत्पादों के प्रति लगाव जता रहे हैं.

Chinese Product demand low this deewali in kanpur market ANN

बता दें कि केवल दीपावली पर्व पर ही करोड़ों का व्यापार करने वाला यह बाजार पहले चीनी उत्पादों से पटा रहते था. हालांकि, पिछले कुछ वर्षों से सरकार के अभियान और चीनी खटास का असर इस बाजार में साफ दिखता है.

Related Articles

Back to top button