LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

जानते है आज के शेयर बाजार के हाल सेंसेक्स में 26 अंकों की आई गिरावट निफ्टी। …..

येस बैंक, स्पाइस जेट और टाटा मोटर्स के शेयरों में हाई वोल्यूम के साथ कारोबार हो रहा है. स्पाइस जेट के शेयरों में नीचे के स्तरों से तेजी बनती हुई देखने को मिल रही है.आज लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों में कमी देखने को मिल रही है.

टॉप लुजर्स में एमएंडएम, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स के शेयर बने हुए हैं.शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 330 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है.

शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 45529.61 के स्तर पर खुला है. वहीं निफ्टी 13373.65 के स्तर पर खुली है.प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स में 26 अंकों की गिरावट देखी गई है तो वहीं निफ्टी में 45 अंकों की बढ़त देखने को मिली है.सेबी ने जिंस डेरिवेटिव्स के दबाव के परीक्षण के लिए नए मानदंड जारी किए हैं.

नियामक ने यह कदम कीमतों में बड़े उतार-चढ़ाव पर अंकुश लगाने के लिए उठाया है. दरअसल, सेबी को इस बारे में ज्ञापन मिला था कि वह दबाव परीक्षण के लिए तय ऐतिहासिक परिदृश्य में पिछले 15 साल के दौरान आए कीमतों में उतार-चढ़ाव को शामिल करने की जरूरत की समीक्षा करे.

एसएएएस आधारित स्टार्ट-अप विजिकी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और एचएसबीसी इस साल यानी 2020 में टॉप 10 बैंक रहे हैं. वहीं ग्राहकों के बीच गूगल पे और फोनपे अग्रणी वॉलेट रहे हैं. विजिकी की बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) मूवर्स एंड शेकर्स-2020 रिपोर्ट में देश के शीर्ष 100 बैंकों और उभरते बीएफएसआई मॉडलों मसलन वॉलेट और यूपीआई, नियोबैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी), लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों का जिक्र किया गया है.

Related Articles

Back to top button