Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

तेलंगाना: TRS कार्यकर्ताओं ने महिला अधिकारी को लाठियों से पीटा, देखें VIDEO

तेलंगाना में भूमि विवाद को लेकर कोमराम भीम असिफाबाद जिले के एक गांव में वन विभाग की एक महिला अधिकारी पर रविवार को कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गई। इस घटना के सिलसिले में टीआरएस के एक विधायक के भाई को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ महिला अधिकारी पर हमला करती है।

पुलिस अधीक्षक मल्ला रेड्डी ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में टीआरएस विधायक कोनूरु कन्नप्पा के भाई कोनेरु कृष्ण को गिरफ्तार किया गया है और उस पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- भागलपुर सेंट्रल जेल में हत्याकांड में बंद कुख्यात ने हवलदार को पीटा

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हमले में वन अधिकारी सी. अनिता को चोट लगी है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की ‘हरित हरम योजना के तहत अनिता सारसाला गांव में पौधे लगाने गई थीं। इस दौरान कृष्ण के नेतृत्व में गांव के कुछ लोगों ने जमीन पर अपना मालिकाना हक होने का दावा करते हुए उन पर लाठियों से हमला कर दिया।

हमले के सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि अनिता हमले से बचने के लिए ट्रैक्टर पर चढ़ रही हैं और कृष्ण तथा गांव के अन्य लोग ट्रैक्टर पर भी हमला कर रहे हैं। एक अज्ञात व्यक्ति महिला अधिकारी की पिटाई करता हुआ भी दिख रहा है।

अस्पताल में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान अनिता ने बताया कि उन पर पहले कृष्ण ने लाठी से हमला किया, बाद में अन्य लोगों ने उन पर हमला किया। तेलंगाना के प्रधान मुख्य वन संरक्षक पी. के. झा ने कहा कि अधिकारी जिस जमीन पर पौधे लगा रहे थे वह वन विभाग की भूमि है और विधायक को इस संबंध में सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- पहले बेरहमी से पीटा, नाखून नोंचे शरीर में ठोंकी कील फिर की हत्या

उन्होंने कहा कि विभाग उच्च स्तर पर इस मामले को गंभीरता से उठाएगा। झा ने पीटीआई भाषा से कहा, ”वह वन विभाग की जमीन थी। मुझे बताया गया है कि उसपर कब्जा करने की कुछ कोशिश की गई। उस वक्त हमारे लोगों ने उसे खाली करा लिया था। वह हमारे कब्जे में है। उनका (विधायक का) भाई वहां था। कन्नप्पा से फिलहाल संपर्क नहीं हो सकता है।

Related Articles

Back to top button