उत्तराखंडप्रदेश

दहेज में नहीं मिले कार और 50 लाख तो कई बार कराया बहू का गर्भपात

कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य मुक्ता सिंह समेत पांच लोगों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगा है।

पीड़िता का आरोप है कि ससुरालियों ने उसके पिता से दहेज में 50 लाख रुपये और कार की मांग की। मांग पूरी न कर पाने पर ससुरालियों ने दो बार उसका गर्भपात करा दिया। काउंसलिंग के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
गिरीताल कॉलोनी निवासी प्रियंका पुत्री महेश चंद्र सर्राफ ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी शादी 4 दिसंबर 2011 को कुंडेश्वरी निवासी कांग्रेस नेत्री पीसीसी सदस्य मुक्ता सिंह के बेटे शशांक सिंह से हुई थी

राजनैतिक रसूख का रौब दिखाकर उसके परिवार को बर्बाद करने की धमकी देते रहे

आरोप है कि विवाह के बाद से ही दहेज में 50 लाख रुपये व इंडीवर कार की मांग को लेकर उसके पति शशांक सिंह, सास मुक्ता सिंह, ससुर रविंदर सिंह उर्फ रवि सिंह, जेठ अनुराग सिंह और जेठानी दीपाली ने उसका मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया।

ससुराली अपने ऊंचे राजनैतिक रसूख का रौब दिखाकर उसके परिवार को बर्बाद करने की धमकी देते रहे। कई बार पंचायत करने के बाद भी ससुरालियों का रुख नहीं बदला।

ससुरालियों ने दबाव बनाकर दो बार उसका जबरन गर्भपात भी करा दिया। जून 2015 में ससुराली उसे मायके छोड़कर चले गए

महिला हेल्पलाइन में मामले की काउंसलिंग कराई गई

सात नवंबर 2017 को उसके गिरीताल स्थित मायके में पंचायत हुई। इसमें उसके पिता ने कुछ रकम नकद देने की बात कही और बाकी रकम का इंतजाम करने के लिए समय मांगा।

ससुराली 50 लाख रुपये व इंडीवर कार लेने की जिद पर अड़ गए। दहेज की मांग पूरी न होने पर वह धमकाते हुए चले गए। एएसपी के निर्देश पर महिला हेल्पलाइन में मामले की काउंसलिंग कराई गई।

दोनों पक्षों के बीच सहमति न बन पाने के चलते पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर उसके पति शशांक, सास मुक्ता सिंह, ससुर रवि सिंह, जेठ अनुराग सिंह और जेठानी दीपाली के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं जबरन गर्भपात कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button