देश

फूलों के गुलदस्‍ते में सोना छिपाकर तस्‍करी की कोशिश को कस्‍टम ने किया नाकाम

सोने की तस्‍करी के लिए तस्‍कर न केवल नए नए तरीके अख्तियार कर रहे हैं, बल्कि अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए एयरपोर्ट कर्मियों की मदद ले रहे हैं. इस बार तस्‍कर फूल के गुलदस्‍ते में सोना छिपाकर तस्‍करी की कोशिश में थे. तस्‍करों की साजिश में एक एयरपोर्ट पर स्थिति एक फूल की दुकान का कर्मचारी भी शामिल था. 

तस्‍कर अपने मंसूबों में सफल हो पाते, इससे पहले कस्‍टम ने साजिश का खुलासा कर एयरपोर्ट से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में दुबई से सोना लेकर आने वाला शख्‍स, एयरपोर्ट के एराइवल हाल स्थित फूल की दुकान में काम करने वाला शख्‍स और एयरपोर्ट के बाहर सोने की डिलीवरी लेने के लिए खड़ा शख्‍स शामिल है.

दिल्‍ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से गिरफ्तार किए गए इन तस्‍करों के कब्‍जे से कस्‍टम की प्रिवेंटिव टीम ने सोने के 12 बिस्‍कुट बरामद किए हैं. बरामद किए गए सोने के बिस्‍कुटों का भार करीब 1400 ग्राम पाया गया है. जिसकी अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कीमत करीब 45 लाख रुपए आंकी गई है. कस्‍टम एक्‍ट की धारा 110 के तहत बरामद किए गए सोने को जब्‍त कर लिया गया है.

Related Articles

Back to top button