बड़ी खबर

फ्लॉप हुई ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’, आमिर खान बोले ‘मैं लेता हूं सारी जिम्मेदारी’

यश राज बैनर्स आमिर खान और अमिताभ बच्‍चन जैसे दो सुपरस्‍टार्स को अपनी फिल्‍म ‘ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान’ के जरिए पहली बार बड़े पर्दे पर साथ लाए. इस फिल्‍म को लेकर फैंस में जबरदस्‍त क्रेज था, लेकिन दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्‍म का जो हश्र बॉक्‍स ऑफिस पर हुआ, वैसा शायद ही किसी ने सोचा हो. बड़े सितारों, बड़े बजट और धुआंधार एक्‍शन से सजी यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप हो गई. ऐसे में बॉलीवुड में ‘मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट’ कहलाने वाले एक्‍टर आमिर खान ने अब इस फिल्‍म की पूरी विफलता की जिम्‍मेदारी खुद पर ले ली है.

सोमवार को अपनी फिल्‍म की असफलता पर आमिर खान ने दुख जताया. उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें इस बात का दुख है कि वह अपने दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पाए. मुंबई में मीडिया से बात करते हुए आमिर खान ने कहा, ‘मैं इस बात की पूरी जिम्‍मेदारी लेता हूं कि यह फिल्‍म दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पायी. मुझे लगता है कि हम से गलती हुई है और मैं इसकी पूरी जिम्‍मेदारी लेता हूं. लेकिन यह भी सच है कि हमने अपनी पूरी मेहनत इस प्रोजेक्‍ट में लगाई थी.’

आमिर ने कहा, ‘हमने कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ी थी लेकिन कुछ तो है जो गलत हुआ. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्‍हें यह फिल्‍म पसंद आई और हम उनका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, लेकिन ऐसे लोग बहुत कम थे. ज्‍यादातर लोगों को हमारी फिल्‍म पसंद नहीं आई और हमें यह पूरी तरह एहसास है.’

आमिर खान ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि दर्शक काफी उम्‍मीदों के साथ मेरी फिल्‍म देखने आते हैं, मैं उनसे भी माफी मांगता हूं कि मैं इस बार उन्‍हें उस स्‍तर पर मनोरंजन नहीं दे पाया.’ हालांकि जब आमिर से पूछा गया कि आखिर यह फिल्‍म क्‍यों फ्लॉप हुई तो इसपर आमिर ने कहा कि वह अपनी हर फिल्‍म को अपने बच्‍चे की तरह मानते हैं और इसलिए वह हरबात पब्लिकली नहीं कह सकते.

Related Articles

Back to top button