खबर 50बड़ी खबरमध्य प्रदेश

बिजलीघरों से निकलने वाले धुएं और राख से इलाके में बढ़ता प्रदूषण लोगों को गंभीर रूप से बीमार कर रहा है.

बिजलीघरों से निकलने वाले धुएं और राख से घुटती हुई सांसें सिर्फ परीछा या बेतवा नदी तक सीमित नहीं है, न ही यह सिर्फसोनभद्र का किस्सा है. थोड़ा आगे बढ़ें तो सोनभद्र-सिंगरौली औद्योगिक क्षेत्र के लगभग 100 किमी दायरे में शायद ही कोई गांव, कोई इलाका ऐसा हो जहां बड़ी संख्या में लोग गलियों में रेंगते, लाठी टेकते और रास्तों पर लुढ़कते न दिखे.यहां के पानी में फ्लोराइड है, जो सीधे शरीर की हड्डियों पर वार करता है. सिंगरौली में बिजलीघरों से फैल रहे प्रदूषण को लेकर राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) में याचिकाकर्ता अश्विनी कुमार दुबे बताते हैं, ‘फ्लोराइड से एक बार हड्डी बेकार हो जाए तो इसका कोई इलाज नहीं. समस्या यह है कि पीने का साफ पानी उपलब्ध ही नहीं है.’ इलाके में बढ़ता प्रदूषण लोगों को गंभीर रूप से बीमार कर रहा है.बिजलीघरों से निकलने वाले धुएं और राख से इलाके में बढ़ता प्रदूषण लोगों को गंभीर रूप से बीमार कर रहा है.एक ताजा अध्ययन के मुताबिक सोनभद्र-सिंगरौली इलाके में हवा, पानी, मिट्टी ही नहीं, यहां रहने वालों के खून के नमूनों में भी पारा (मरकरी) पाया गया है. यह इंसान के दिमागी संतुलन को बिगाड़ता है और चिकित्सकीय दृष्टि से आत्महत्या का मुख्य कारण है. एनजीटी ने अपने आदेश में कहा है कि रिहंद बांध में पारे की मौजूदगी फ्लाई ऐश की वजह से है जिसके लिए आसपास के बिजली घर ही जिम्मेदार हैं.

‘थूकने पर सब काला निकलता है’

सिंगरौली औद्योगिक क्षेत्र से सटे विहंडमगंज इलाके में मानसिक रूप से बीमार लोगों की संख्या काफी ज्याद है. इस इलाके में सफेद दाग के बहुत-से मामले सामने आए हैं. सफेद दाग पारे की विषाक्तता का मुख्य लक्षण है. न्यूयॉर्क के एनजीओ ब्लैकस्मिथ इंस्टीट्यूट के एक अध्ययन में शामिल की गई इलेक्ट्रिसिटी डी फ्रांस की एक अप्रकाशित रिपोर्ट कहती है कि सिंगरौली थर्मल पावर प्लांट सालाना 720 किलोग्राम पारा छोड़ता है. एनजीटी के मुताबिक, सिंगरौली के बिजलीघरों से सालाना 3.5 करोड़ टन राख निकलती है. इलाके के कुछ हिस्सों में फ्लाइ ऐश की पांच फुट तक मोटी परतें बिछी हुई हैं. शक्तिनगर इलाके की लक्ष्मी कहती हैं कि ‘यहां कोयले और राख की गर्द इतनी ज्यादा है कि सुबह थूको तो सब काला निकलता है. किसी भी घर में पूछ लीजिए महीने में सबसे ज्यादा खर्च दवा और डॉक्टर का है.’

कुछ साल पहले सिंगरौली में एस्सार के बिजलीघर द्वारा बड़े पैमाने पर लापरवाही का एक और उदाहरण सामने आया था. जिले के खैराही स्थित एस्सार पावर प्लांट के फ्लाई ऐश डैम के मिट्टी की दीवार टूटने से राखयुक्त जहरीला पानी गांव में फैल गया था. कुछ ही महीनों के भीतर यह दूसरा मामला था. फ्लाई ऐश में भारी धातु जैसे आर्सेनिक, पारा होते हैं जिससे लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण को सीधा नुकसान पहुंचता है.

फ्लाई ऐश का पानी के साथ मिलना जल प्रदूषण का सबसे बुरा रूप है. फ्लाई ऐश डैम के टूटने से वहां के भूमिगत जल स्रोत भी प्रभावित हो रहे हैं. यह प्रदूषित पानी कुएं और दूसरे जल स्रोतों में मिलकर खाद्य श्रृंखला में प्रवेश कर जाता है. हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में जहरीले पारे की मात्रा काफी बढ़ चुकी है और आदमी और मछली दोनों के खून जांच में उच्च स्तर का पारा पाया गया है. पारा नियुरोओक्सिसिटी के साथ जुड़ा एक भारी धातु है और यह फ्लाई ऐश के गठन की प्रमुख घटकों में से एक है.

हर वर्ष 3.5 करोड़ टन राख हो रही बर्बाद

सिंगरौली में कुल ताप बिजलीघरों की संख्या 10 है. देश भर के लिए बिजली पैदा करने वाले इस इलाके में कुल 21,000 मेगावॉट बिजली उत्पादित की जाती है. इसके लिए साल भर में कोई 10.3 करोड़ टन कोयला उत्पादित किया जाता है. इतनी बड़ी मात्रा में कोयले की खपत से हर साल कोई 3.5 करोड़ टन राख पैदा होती है, जिसका पर्याप्त इस्तेमाल हो नहीं पा रहा. असल में, बिजली घरों से निकलने वाली राख के इस्तेमाल को लेकर केंद्र सरकार ने पहले साल 2009 में और फिर 2015 में एक अधिसूचना भी जारी की थी, जिसके तहत अगर कोई उद्योग फ्लाइ ऐश का इस्तेमाल करना चाहे तो बिजलीघर उन्हें न सिर्फ मुफ्त में राख देगा बल्कि अगर उद्योग 100 किमी के दायरे में हो तो परिवहन का पूरा खर्च भी बिजलीघर ही उठाएगा.

अगर उद्योग 300 किमी के दायरे में हो तो वहां तक राख पहुंचाने में लगे परिवहन लागत का आधा-आधा हिस्सा वह उद्योग और बिजलीघर मिलकर उठाएंगे. फिर भी सिंगरौली जैसी जगहों से कोई राख उठाने को तैयार नहीं. नतीजतन, राख जमा ही होती जा रही है और उससे लोगों की जिंदगी दुभर हो रही है.

सिंगरौली इलाका देश के उन 88 औद्योगिक क्लस्टरों में से एक है जिसे प्रदूषण सूचकांक में रखकर जांच की गई थी और यह जांच सीपीसीबी और आईआईटी दिल्ली ने किया था. यह काम कॉम्प्रिहेंसिव इनवॉयर्नमेंटल असेसमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स के नाम से था जिसे पर्यावरण मंत्रालय ने करवाया था. अध्ययन में पाया गया कि मध्य प्रदेश और यूपी दोनों राज्यों के सिंगरौली इलाके गंभीर रूप से प्रदूषित हैं और सूचकांक में इलाके को 81.73 अंक दिए गए थे.

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसके बाद एक एक्शन प्लान तैयार किया ताकि यहां पर्यावरणीय दशा सुधारी जा सके, लेकिन जमीनी हकीकत इस एक्शन प्लान से अलहदा है और औद्योगिक विस्तार अनवरत जारी है, क्योंकि नए पर्यावरणीय और जंगल कटाई पर रोक हटा ली गई है.

इस तरह की घटना से बचने के लिए फ्लाई ऐश पॉन्ड को लेकर दिशा-निर्देश बनाए गए हैं लेकिन दुर्भाग्य से शायद ही, पावर प्लांट्स इस नियम का पालन करते हैं.

Related Articles

Back to top button