उत्तर प्रदेश

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

टेस्ट और वन-डे में अपना दबदबा कायम रखने के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी को उसके प्रिय प्रारूप के पहले मैच में भी कड़ी शिकस्त देने वाली वाली भारतीय टीम मंगलवार (6 नवंबर) को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना विजय अभियान जारी रखकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी. करीब 24 साल बाद शाम-ए-अवध दीपावली की पूर्व संध्या पर चौकों-छक्कों की गूंज से गूजेंगा, मौका होगा राजधानी के नए-नवेले इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह नवंबर को होने वाले दूसरे टी 20 क्रिकेट मुकाबले का, जिसके गवाह होंगे नवाबों के शहर के करीब 50 हजार क्रिकेट प्रेमी.

INDvsWI: टीम इंडिया के लिए आसान नहीं जीत, कब-कहां-कैसे देखें लखनऊ टी-20

मैच से एक दिन पहले बदला गया स्टेडियम का नाम

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की राजधानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी का पिछले लगभग ढाई दशक से चला आ रहा सूखा भी खत्म हो जाएगा. लखनऊ में आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच जनवरी 1994 में भारत और श्रीलंका के बीच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टेस्ट मैच के रूप में खेला गया था. इसके बाद सारे अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैच कानपुर में आयोजित किए गए. मैच से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने गोमती नगर विस्तार स्थित इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर ‘‘भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’’ किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी. 

Related Articles

Back to top button