दिल्ली एनसीआर

भूख से मौत मामले में हाईकोर्ट ने मांगा मोदी और केजरीवाल सरकार से जवाब

दिल्ली हाईकोर्ट ने भूख से हुई तीन बहनों की मौत के मामले में दिल्ली व केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। यह जवाब एक याचिका के बदले मांगा गया है जिसमें सरकारों को भूख से मौत और खासकर बच्चों से जुड़े मुद्दों पर कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश देने की मांग की गई है।

मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति वीके राव की एक खंडपीठ ने गृह मंत्रालय और दिल्ली सरकार को याचिका में उठाए गए मुद्दे पर अपना जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है। इसमें दावा है कि भुखमरी के कारण कुपोषण और मौतें अधिक प्रचलित हैं, उनमें से कई के पास तो सब्सिडी वाले अनाज पाने के लिए राशन कार्ड नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button