Main Slideदेश

मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक के दो साल पूरे होने पर देश में जगह-जगह समारोह का आयोजन

सर्जिकल स्ट्राइक के 2 साल पूरे होने पर सरकार जोधपुर में एक बड़ा समारोह आयोजित करने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कल यानी शुक्रवार को सुबह 9 बजे जोधपुर पहुंचेंगे और वहां पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.

इस दौरान तीनों सेना के प्रमुख कमांडो भी मौजूद रहेंगे. रक्षा मंत्री और रक्षा राज्य मंत्री भी इस मौके पर उपस्थित होंगे. 29 और 30 सितंबर को आम जनता के लिए इस प्रदर्शनी को खोल दिया जाएगा. इसके बाद आम जनता भी वहां जाकर देख सकती है.

पीएम मोदी कल यानी शुक्रवार को जोधपुर में तीनों सेनाओं के टॉप कमांडर्स को संबोधित करेंगे. इसके बाद जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन पर 28 सितंबर को तीनों सेना के प्रमुख सहित टॉप कमांडर्स की संयुक्त कॉन्फ्रेंस भी होगी.

मोदी सरकार सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह मनाने जा रही है. इसके तहत देश में कई स्थानों पर तीन दिनों तक सर्जिकल स्ट्राइक प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है. इसमें सेना के हथियार और अन्य सैन्य उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button