Main Slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50देशप्रदेश

रविशंकर प्रसाद का निशाना- राहुल गांधी बताएं 55 लाख से 9 करोड़ कैसे हुई संपत्ति

लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही बीजेपी कांग्रेस के खिलाफ मुखर हो गई है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम राहुल गांधी का बिजनेस मॉडल देख रहे हैं. राहुल गांधी की 55,83,123 लाख रुपए की संपत्ति कैसे बढ़कर 2009 में 2 करोड़ हो गई. 2014 में यह संपत्ति बढ़कर 9 करोड़ हो गई. राहुल गांधी के बिजनेस का मॉडल क्या है.

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर कई आरोप लगाए. प्रसाद ने राहुल गांधी के आय के स्रोत पर सवाल भी उठाए हैं.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम जानाना चाहते हैं कि राहुल गांधी के आय का स्रोत क्या है. उन्होंने राहुल गांधी के बहनोई और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि क्या यह वॉड्रा मॉडल ऑफ डेवलेपमेंट है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 से 3 साल में कैसे 6 से 7 लाख की संपत्ति बढ़कर 7 से 8 करोड़ की हो गई.

Related Articles

Back to top button