Main Slideदेश

राम मंदिर पर मोदी का बयान ‘अत्यधिक चिंता’ का विषय : पिनराई विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद राम मंदिर पर अध्यादेश लाने संबंधी बयान ‘अत्यधिक चिंता’ का विषय है.

विजयन ने कहा कि संघ परिवार दावा करता है कि अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थल जैसे बाबरी मस्जिद हिंदुओं का है . उन्होंने कहा,‘ऐसे में प्रधानमंत्री का बयान देश में धर्मनिरपेक्ष सोच रखने वालों के लिए अत्यधिक चिंता का विषय है.’

विजयन ने कहा,‘उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद राम मंदिर पर अध्यादेश लाने संबंधी बयान को एक साथ देखा जाना चाहिए. यह देश की धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ कदम की तरफ इशारा करते हैं.’

हाल में विभिन्न टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था,‘न्यायिक प्रक्रिया को अपने तरीके से काम करने दें. उसे राजनैतिक नजरिये से ना तौलें. एक बारगी न्यायिक प्रक्रिया को पूरा हो जाने दें.’

पीएम मोदी ने कहा था,‘एक दफा न्यायिक प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद बतौर सरकार हमारी जो भी जिम्मेदारी होगी, हम उसे पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.’

विजयन ने सबरीमला कर्म समिति पर भी हमला बोला और कहा कि उनका रवैया संवैधानिक मूल्यों से अधिक महत्वपूर्ण बन गया था जिसका फायदा विभिन्न मुद्दों में संघ परिवार के एजेंडे को मिला.

Related Articles

Back to top button