देश

राहुल गांधी बोले- ये हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला है, दुख की इस घड़ी में पूरा देश एक साथ है

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा के अवंतिपोरा में हुए आतंकी हमले पर कहा है कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश एक साथ है. उन्होंने कहा कि  देश को कोई शक्ति नहीं तोड़ सकती है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने देश को आश्वासन दिया कि हम सरकार और सुरक्षाबलों के साथ है. हम इस हमले पर राजनीति नहीं करेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि ये हमला हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला है. आतंकी हमले के खिलाफ हम सरकार के हर कदम का समर्थन करते है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर पर हम और शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं. इस हमले से हमारे दिल को चोट पहुंची है. आतंकियों को पता होना चाहिए हम ऐसे हमलों के नहीं भूलते हैं. 

वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि हम शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं. आतंकवाद से किसी कीमत पर समझौता नहीं हो सकता है.

आतंकी संगठनों ने बहुत बड़ी गलती की, इसकी कीमत उनको चुकानी पड़ेगी: PM मोदी

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पहली बार बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने सैनिकों की शहादत पर कहा, ”हर भारतीय की संवेदनाए उनके साथ हैं. देश में आक्रोश है, लोगों का खून खौल रहा है. देश की अपेक्षाएं हैं. कुछ कर गुजरने की भावनाएं हैं. वो स्वाभाविक है. सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है. हमले से लोगों का खून खौल रहा है. सुरक्षा बलों को अपनी कार्रवाई के लिए पूर्ण स्‍वतंत्रता दे दी गई है. आतंकी संगठनों ने बहुत बड़ी गलती की. इसकी कीमत उनको चुकानी पड़ेगी.”

उन्‍होंने कहा, ”आतंकी संगठनों और सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वो बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं, उनको बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी. हमले के पीछे जो ताकतें हैं जो गुनाहगार हैं, उन्हें किए की सजा अवश्य मिलेगी. जो हमारी आलोचना कर रहे हैं उनकी भावनाओं का आदर करता हूं, उनको आलोचना करने का अधिकार है. सभी साथियों से अनुरोध है कि ये संवेदनशील और भावुक पल है पक्ष में या विपक्ष में- हम सब राजनीतिक छींटाकशी से दूर रहें. देश एकजुट हो कर मुकाबला कर रहा है. देश एक साथ है.’

भारत ने पाकिस्तान से वापस लिया MFN का दर्जा, CCS बैठक में हुआ फैसला 

आज सुबह हुई सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट बैठक में फैसला किया गया कि आतंकियों के खिलाफ जवाबी करवाई के अलावा पुलवामा आतंकी हमले पर मोदी सरकार डोजियर तैयार करेगी जिसमे ये सबूत होंगे कि इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. इसके जरिये कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान को अलग थलग किया जाएगा.

बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस को बताया, ‘आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हुई. बैठक में शहीदों के श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया था. पुलवामा की वास्तवित स्थिति का आंकलन किया गया. विदेश मंत्रालय आपको इस मामले में उठाए जाने वाले कदम के बारे में जानकारी समय समय पर देगा. भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन (MFN) का दर्जा वापस ले लिया. वाणिज्य मंत्रालय इस संबंध में सूचना जारी करेगा. सुरक्षाबल सुरक्षा के पूरे कदम उठाएगी. जिन लोगों ने आतंकी वारदात को अंजाम दिया और जिन लोगों ने इसे समर्थन दिया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षाबल कड़े कदम उठाएंगे. गृह मंत्री कश्मीर जाएंगे और सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा भी करेंगे.’

अभी तक हमले में 44 जवानों हो चुके है शहीद, कई घायल है

बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में अब तक 44 सीआरपीएफ जवान शहीद (समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक) हो चुके है, जबकि कई घायल जवान अभी भी अस्पताल में भर्ती है. ये हमला गुरुवार को जम्मू श्रीनगर हाईवे पर पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में सीआरपीएफ (CRPF) के वाहन को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) के जरिए किया गया. सीआरपीएफ के वाहनों पर यह हमला उस वक्त हुआ, जब सेना के जवानों का काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था.

हालातों की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने कश्मीर घाटी और जम्मू में इंटरनेट सेवा पर फिलहाल रोक लगा दी है.इस काफिले में 78 वाहन शामिल थे, जिनमें 2500 सुरक्षाकर्मी सवार थे. आतंकियों ने इलाके में जवानों पर पहले गोलीबारी की और फिर उन पर कार के जरिये आईईडी ब्‍लास्‍ट किया.

सेना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि 2001-02 में आतंकियों ने इसी तरह के फियादिन हमले को अंजाम दिया था. सेना का कहना है कि सेना ने जिस तरह से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया है, उसमें उनकी बौखलाहट बढ़ गई है. इसी कारण उन्‍होंने आईएसआईएस की तर्ज पर ये हमला किया है.

Related Articles

Back to top button