LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखी चिट्ठी

शैक्षणिक नगरी कोटा में कोचिंग संस्थानों को फिर से शुरू करने की मांग का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी पुरजोर समर्थन किया है. लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर नियम और प्रोटोकॉल जल्द से जल्द तय कर कोटा में कोचिंग संस्थान प्रारंभ करने को कहा है.

मुख्यमंत्री गहलोत को भेजे पत्र में बिरला ने लिखा है कि कोटा नगर शिक्षा की काशी है. यह देश का प्रमुख शैक्षणिक केंद्र है.

यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की शीर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं. यह देश के सभी प्रमुख कोचिंग संस्थानों का केंद्र है. शहर के हजारों लोगों की अजीविका तथा स्थानीय अर्थव्यवस्था भी कोचिंग पर आधारित है

बिरला ने कहा कि अब देश में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है. केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए पंजाब, हरियाणा, असम, उत्तर प्रदेश और झारखंड समेत कई राज्यों ने कोचिंग संस्थान प्रारंभ कर दिए हैं.

ऐसे में राज्य सरकार को भी आर्थिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए नियम-प्रोटोकॉल तय कर कोटा सहित सम्पूर्ण राजस्थान में कोचिंग संस्थान पुनः प्रारंभ करने की पहल करनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button