उत्तर प्रदेश

लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर कांग्रेस के प्रकोष्ठ प्रभारियों ने किया मंथन

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ व विभागों के प्रभारियों की बैठक हुई। पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में विभाग व प्रकोष्ठों के कामों की समीक्षा व लोस चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। सभी प्रकोष्ठ व विभाग के अध्यक्षों ने चुनाव के मद्देनजर सुझाव दिए और पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियों पर चर्चा की।

पूर्व विधायक सतीश अजमानी ने कहा कि इस बार का लोस चुनाव कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के लिए खास तैयारी करनी होगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे वीरेंद्र मदान ने कहा कि बूथ स्तर तक पैठ बनाने के लिए आम लोगों तक पहुंचने की रणनीति पर काम करना होगा।

अभय बने विचार विभाग के महासचिव : उप्र. कांग्रेस विचार विभाग के चेयरमैन संपूर्णानंद ने सीतापुर के अभय कुमार बाजपेयी को विभाग का महासचिव नियुक्त किया है। पार्टी प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने बताया कि बुद्धिजीवी वर्ग में अच्छी पैठ रखने की वजह से अभय को यह जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button