विदेश

2 लोगों की वजह से परेशान हुआ एयरपोर्ट प्रशासन, हजारों लोगों को छोड़नी पड़ी फ्लाइट

लंदन के गैटविक हवाई अड्डे पर ड्रोन के आपराधिक इस्तेमाल के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. इसकी वजह से तीन दिन तक हवाई अड्डे पर खलल उत्पन्न होने के कारण हजारों लोगों की उड़ान छूट गई थी.

ड्रोन के इस्तेमाल की वजह से प्रभावित हुई फ्लाइट

बल के अधीक्षक जेम्स कोलिस ने बताया, ‘‘ड्रोन के आपराधिक इस्तेमाल को लेकर जारी हमारी जांच के तहत ससेक्स पुलिस ने 21 दिसम्बर को स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया. ड्रोन के इस्तेमाल की वजह से गैटविक हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन बुरी तरह से बाधित हुआ.’’

ससेक्स पुलिस बल की वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार जांच जारी है और अधिकारी ड्रोन का पता लगाने और उसे रोकने के लिए कई रणनीतियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

पुलिस ने की लोगों से अपील

बयान में कहा, ‘‘हम गैटविक के पास मौजूद लोगों, यात्रियों और व्यापक समुदाय से सतर्क रहने और आरोपियों को न्याय के दायरे में लाने संबंधी कोई भी जानकारी मौजूद होने पर हमसे सम्पर्क करने की अपील करते हैं.’’ उसने कहा, ‘‘हम हर पहलू से तब तक जांच जारी रखेंगे जब तक कि हम आश्वस्त नहीं हो जाते कि हमने यात्रियों की सुरक्षा को उत्पन्न हर खतरे को कम कर दिया है.’’ 

Related Articles

Back to top button