विदेश

JUD और FIF को बैन करने के लिए कानून बनाए पाकिस्तान

अमेरिका ने पाकिस्तान से जल्द ऐसा कानून बनाने को कहा है जिसमें हाफिज सईद के जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) को औपचारिक रूप से प्रतिबंधित किया जाए. 

अमेरिका ने दोनों संगठनों पर से हाल ही में प्रतिबंध हटने की आलोचना करते हुए कहा कि यह आतंकवाद से मुकाबला करने की फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) से की गई इस्लामाबाद की प्रतिबद्धता के खिलाफ है.

अमेरिका ने कहा कि जमात और एफआईएफ से प्रतिबंध हटने से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्प के तहत आतंकवाद से लड़ने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की उसकी क्षमता प्रभावित होगी.

विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा,‘जमात और एफआईएफ पर प्रतिबंध को समाप्त करना एफएटीएफ के साथ आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने की प्रणाली में कमजोरी पर ध्यान देने के लिए काम करने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता के विपरीत है.’

वह पाकिस्तान के राष्ट्रपति द्वारा लागू एक अध्यादेश के हाल ही में निष्प्रभावी होने के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे. अध्यादेश निष्प्रभावी होने के बाद दोनों संगठनों पर से प्रतिबंध हट गया.

Related Articles

Back to top button