देश

PM मोदी को मिला सियोल शांति पुरस्‍कार, भारतीयों को किया समर्पित

दक्षिण कोरिया के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को सियोल शांति पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया है. उन्‍होंने इसे भारतीयों का सम्‍मान बताया. यह पुरस्‍कार पाने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय हैं. उन्‍होंने कहा कि यह अकेले मेरा सम्‍मान नहीं है. बल्कि यह पूरे भारत का सम्‍मान है. उन्‍होंने कहा कि इस सम्‍मान के तहत मिल राशि को मैं नमामि गंगे प्रोजेक्‍ट को समर्पित करता हूं. उन्‍होंने कहा कि मुझे इस पूरस्‍कार को ऐसे साल में पाने पर गर्व महसूस हो रहा है, जिस साल को हम महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के रूप में मना रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि 1988 में सियोल ओलंपिक्‍स के कुछ हफ्ते पहले ही आतंकी संगठन अल कायदा गठित हुआ था. मौजूदा समय में आतंकवाद वैश्विक समस्‍या है और शांति व सुरक्षा के लिए य‍ह सबसे बड़ा खतरा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा विश्‍व शांति की बात की. अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खात्‍मे के लिए सभी देश पूरे तौर पर एकजुट हों. ऐसा करके हम नफरत को एकता से बदल सकेंगे.

इससे पहले सुबह पीएम मोदी ने दुनिया के सभी देशों से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया था. उन्‍होंने कहा था कि आज भारत के गृह मंत्रालय और कोरिया की राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के बीच संपन्न हुआ समझौता आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के हमारे सहयोग को और आगे बढ़ाएगा. अब समय आ गया है कि वैश्विक समुदाय भी बातों से आगे बढ़कर, इस समस्या के विरोध में एकजुट हो कर कार्रवाई करे.

Related Articles

Back to top button