LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म

आइये जानते है जया एकादशी के शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में। ..

हिंदू धर्म में आज का दिन की काफी मान्यता है. आज एकादशी का दिन है. हिंदू पंचांग के मुताबिक साल के हर महीने दो एकादशी तिथि आती है.

वहीं, माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी के तौर पर देखा जाता है. इस दिन व्रत का बड़ा महत्व होता है. कहा जाता है कि एकादशी व्रत और पूजा करने से भगवान विष्णु का आर्शीवाद मिलता है.

आज जया एकादशी के दिन मंगलवार है. हनुमान जी की पूजा करना बेहद खास साबित होगा. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से सभी कष्टो से मुक्ति मिलती है साथ ही इंसान रोगमुक्त भी होता है.

एकादशी तिथि आरंभ- 22 फरवरी, 2021 को शाम में 5:16 बजे से

एकादशी तिथि समापन- 23 फरवरी, 2021 को शाम में 6:05 बजे तक

पारण शुभ मुहूर्त- 24 फरवरी सुबह 4.51 मिनट से लेकर सुबह 9.09 मिनट तक

पारण की कुल अवधि- 2 घंटे 17 मिनत

1- कहा जाता है कि एकादशी के दिन चावल का सेवन करने से इंसान अगले जन्म रेंगने वाले जीव में जन्म लेता है. इसलिये चावल का सेवन आज के दिन बिल्कुल ना करें.

2- जया एकादशी के दिन चने के आटे से बनी चीज़ों का सेवन करना चाहिए. शहद खाने से खासतौर पर बचें

3- कहा जाता है कि सभी तिथियों में एकादशी की तिथि सबसे अधिक शुभ होती है. इस दिन का अपने जीवन पर लाभ पाने के लिए किसी के साथ कठोर व्यवहार ना करें. हर तरह की लड़ाई-झगड़ो से बचे.

4- एकादशी के दिन जल्दी उठना चाहिये और जल्द सोना चाहिए.

Related Articles

Back to top button