LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

आज घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल

वैश्विक स्तर पर मिलेजुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज सपाट स्तर पर हुई थी.लेकिन इसके बाद बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. दोपहर 02 बजे सेंसेक्स 1,000 अंक से ज्यादा गिरकर 50,000 के नीचे कारोबार करते नज़र आया.

सेंसेक्स में आज करीब 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 50 भी बीते 12 दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. दोपहर 2 बजे तक यह भी 270 अंक यानी 1.80 फीसदी लुढ़ककर 14,712 के आसापास कारोबार करते नज़र आया.

बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में ​भी गिरावट देखने को मिल रही है. सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स में 380 अंकों से ज्यादा की गिरावट नज़र आ रही है. आज एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है.

दोपहर 12:15 बजे: बीएसई सेंसेक्स 752 अंक लुढ़ककर 50,137.58 पर कारोबार करते नज़र आया. सेंसेक्स में आज करीब 1.48 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. जबकि, निफ्टी भी 166 अंक लुढ़ककर 14,815.15 स्तर पर कारोबार करते नज़र आया. इसमें भी 1.11 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रह है.

शुरुआत में सेक्ट्रोरल फ्रंट पर भी मिला जुला कारोबा रहा है. लेकिन दोपहर तक केवल मेटल सेक्टर को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इनमें बैंकिंग, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, रियल्टी, फार्मा, एंटरटेनमेंट, IT, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक सेक्टर्स हैं.

19 फरवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 118.75 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे. जबकि, घरेलू संस्थागत​ निवेशकों ने 1,174.98 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों से इस बारे में जानकरी मिली है.

अमेरिकी बाजारों में पिछले शुक्रवार को सपाट स्तर पर कारोबार देखने को मिला. निवेशकों ने टेक्नोलॉजी शेयरों की बिकवाली की है. शुक्रवार को डाओ जोंस इं​डस्ट्रियल एवरेज 0.98 अंक की बढ़त के साथ 31,494 पर बंद हुआ है.

जबकि, नैस्डेक कम्पोजिट में 9.11 अंक यानी 0.07 फीसदी की ही तेजी देखने को मिली. जबकि, एसएंडपी 500 इंडेक्स 7.26 अंक यानी 0.19 फीसदी लुढ़ककर 3,906.71 अंक पर बंद हुआ है.

Related Articles

Back to top button