LIVE TVMain Slideदेश

उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने महाकवि पद्मभूषण गोपालदास नीरज की स्मृति में ‘नीरज चैक’ का किया लोकार्पण

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने आज गोमतीनगर में महाकवि पद्मभूषण गोपालदास नीरज की स्मृति में जनेश्वर मिश्र पार्क और विपुल खंड को जोड़ने वाले चैराहे ‘नीरज चैक’ का लोकार्पण किया।

उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नीरज जी की साहित्यिक यात्रा पर भी अपने विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा नीरज जी कालजयी कवि थे, उनके नाम पर चैराहा नामांकित होना लखनऊ का सौभाग्य है।

उन्होंने कहा कि नीरज जी कवि सम्मेलनों की रौनक हुआ करते थे। नीरज जी आशु कवि थे। उन्होंने कहा कि जब वह बोलते थे तो लोग इतना ध्यान से सुनते थे कि माहौल में सन्नाटा छा जाता था।

इस अवसर पर नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन, महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, कवि श्री सर्वेश अस्थाना सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button