LIVE TVMain Slideखबर 50देशव्यापार

कम हुये डीजल के दाम जाने पेट्रोल की कीमत पर क्या पड़ा असर

नई दिल्ली. मांग में कमी की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में अभी भी गिरावट देखने को मिल रही है वहीं अगस्त महीने के दूसरे पखवाड़े में पेट्रोल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिली थी| राजधानी दिल्ली में ही करीब 16 किस्तों में पेट्रोल के दाम में कुल 1 रुपये 65 पैसे का इजाफा किया गया था. हालांकि, कुछ समय में लिए इसमें कमी भी हुई है. 21 सितंबर तक इसमें करीब 1.02 रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है|

आखिरकार कम हुये पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिये कीमत में कितना हुआ बदलाव - Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News > Vandey Bharat News

पेट्रोल के भाव में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी विभिन्न शहरों में पेट्रोल के भाव स्थिर हैं. आज चेन्नई में पेट्रोल का भाव 84.14 रुपये, दिल्ली में 81.06 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 82.59 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 87.74 रुपये प्रति लीटर ही है|

Prices Of Petrol Diesel On Monday - पेट्रोल 30 पैसे, डीजल 20 पैसे घटा, लगातार 12वें दिन कम हुये दाम - Amar Ujala Hindi News Live

आज लगातार दूसरे दिन की कटौती के बाद चेन्नई में डीजल का नया भाव 76.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यहां डीजल आज 13 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है| राजधानी दिल्ली में आज डीजल का भाव 14 पैसे प्रति लीटर कम हुआ है, जिसके बाद अब यहां नया भाव 70.80 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है|

Petrol Price today 80 rupees in Mumbai and may fall down in future

कोलकाता में भी आज डीजल की कीमतों में 14 पैसे की गिरावट आई है. इसके बाद अब कोलकाता में प्रति लीटर डीजल का भाव 74.32 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं, मुंबई में भी डीजल के मोर्चे पर आज लोगों को मामूली राहत मिली है. मुंबई में आज डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 77.22 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है|

खुशखबरी! पेट्रोल और डीजल के इतने घट गए दाम, ये रही आज की कीमतें - India TV Hindi News

लगातार दो दिन तक डीजल के भाव स्थिर रहने के बाद कल भी इतनी ही गिरावट देखने को मिली थी. यानी दो दिन में ही इन शहरों में डीजल के भाव में 28 से 30 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आ चुकी है|

Related Articles

Back to top button