LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना एक बार फिर पैर रहा पसार इन राज्यो में है सबसे ज्यादा मरीज

देश में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर 13 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश ऐसे रहे, जहां रिकवरी से ज्यादा नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई.

इन राज्यों में महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 10 हजार 584 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए. इस दौरान 13 हजार 255 लोगों की रिकवरी हुई. वहीं, 78 मरीजों ने दम तोड़ दिया. कोरोना से अब तक 1 करोड़ 10 लाख 16 हजार 434 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

इनमें 1 करोड़ 7 लाख 12 हजार 665 लोग ठीक हो चुके हैं. 1 लाख 56 हजार 463 मरीजों ने अब तक जान गंवाई है. फिलहाल देश में 1 लाख 47 हजार 306 एक्टिव केस हैं.

कोरोना के बढ़ते संकट के बीच वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है. अब तक 1 करोड़ 14 लाख से ज्यादा हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद अब तक 46 लोगों को गंभीर साइड इफेक्ट के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इनमें 26 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. 19 लोग ऐसे भी रहे जिनकी मौत हो गई. हालांकि, इनकी मौत का कारण अलग-अलग रहा है.

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद धनंजय महादिक और दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

महादिक के बेटे की शादी के दौरान कोरोना नियम तोड़े गए थे. कई नेताओं ने मास्क भी नहीं पहना था. इस शादी में NCP चीफ शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत कई बड़े नेता पहुंचे थे.

दिल्ली में सोमवार को 128 नए मरीज मिले और 157 ठीक हुए. एक की मौत भी हुई. यहां अब तक 6 लाख 38 हजार 28 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 6 लाख 26 हजार 86 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 901 मरीजों की मौत हो गई.

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11.22 करोड़ से ज्यादा हो गया. 8 करोड़ 77 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 24 लाख 84 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके

Related Articles

Back to top button