Main Slideबिहार

बिहार : अब डाकघर में भी पेंशनर बनवा सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र

भारतीय डाक विभाग निरंतर प्रदत्त सेवाओं में विस्तार कर रहा है। इन सेवाओं का लाभ आम लोंगों को आसानी से मिले इसका भी प्रयास किया जा रहा है। डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट््स बैंक, बैंङ्क्षकग सेवा हो या आधार के माध्यम से किसी भी बैंक से पैसा निकालना हो आम आदमी के लिए सरल एवं सहज सेवा के रूप में इसकी पहचान है। इस फेहरिस्त में  एक और सेवा को जोड़ते हुए विभाग ने अब पेंशनर को जीवन प्रमाण पत्र देने की भी सुविधा उपलब्ध करा दी है।

अब डाकघर में भी पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। जानकारी देते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक आशीष कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि केंद्र या राज्य सरकार के पेंशनर को हर वर्ष एक नवंबर से 31 दिसंबर के बीच में जीवन प्रमाण पत्र देना पड़ता है, ताकि उन्हें पेंशन मिलता रहे। बताया कि किसी भी बैंक में पेंशनर्स का  पेंशन आता हो, वे अपना जीवन प्रमाण पत्र डाक घर में बनवा सकेंगे।

अब कोई भी पेंशनधारी अपने नजदीक के डाकघर में जाकर या पोस्टमैन के माध्यम से अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र निर्गत करवा सकता है। उन्होंने कहा कि डाकघर में इस सेवा के शुरू होने से पेंशनर को  काफी सुविधा होगी। इस सेवा  का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के पेंशनर्स अपने नजदीकी शाखा डाकघर में ले सकेंगे। इसके कारण उन्हें दूर शहर या बैंकों में जाकर लाइनों में लगने से होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी।  इस सेवा का लाभ लेने के लिए पेंशनर्स  के पास पीपीओ नंबर,  आधार नंबर और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। डाककर्मी आधार के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र निर्गत कर देंगे, जो स्वत: पेंशन जारी करने वाले विभाग में अपडेट हो जाएगा। पेंशनर्स को इसके लिए मात्र 70 रुपये अदा करने होंगे।

Related Articles

Back to top button