ASAMLIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशकेरलखबर 50खेलट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेश

भाजपा सांसद गौतम गंभीर के पिता की हुई कार चोरी,पुलिस ने चोरी का मामला किया दर्ज। ….

दिल्ली में एक तरफ जहां कोरोना वायरस महामारी कहर बरपा रही है, वहीं अपराध की घटनाएं भी हो रही हैं. पूर्वी दिल्ली से सांसद और क्रिकेटर गौतम गंभीर के पिता की कार राजेन्द्र नगर के घर बाहर से चोरी हो गई है. जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार की रात की है. टोयटा फोर्च्युनर कार घर के बाहर पार्किंग में खड़ी थी जिसे चोर उड़ा ले गए. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है, सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस पहचान करने में लगी है.

आपको बता दें कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी को अक्सर निशाने पर रखने वाले भाजपा सांसद कोरोना वायरस महामारी के दौर में काफी सक्रिय हैं. बीते दिनों उन्होंने इस बीमारी की रोकथाम के लिए मेडिकल उपकरणों की खरीद को अपनी तरफ से 1 करोड़ रुपए देने की पेशकश की थी दरअसल, गौतम गंभीर ने कोरोना वायरस के मद्देनजर मेडिकल उपकरणों की खरीद के लिए पैसे देने का ऐलान दिल्ली सरकार की PPE किट को लेकर दी गई प्रतिक्रिया के बाद किया था. दिल्ली सरकार की ओर AAP ने बीते दिनों केंद्र सरकार से पीपीई किट की मांग करते हुए कहा था कि बार-बार ध्यान दिलाए जाने के बाद भी केंद्र ने दिल्ली को PPE किट उपलब्ध नहीं कराए हैं. आम आदमी पार्टी ने इस बाबत ट्वीट किया था. इसके जवाब में भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कोरोना से बचाव के लिए अपनी तरफ से 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी.

Related Articles

Back to top button