LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

भारत में कोरोना मामलों की संख्या 92 लाख के पार 24 घंटे में मिले 44376 नए मामले

देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 92 लाख के पार हो गया है. अब तक 92 लाख 22 हजार 217 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 44 हजार 376 केस मिले और 481 लोगों की मौत हुई.

देश में अभी तक कोरोना से 1 लाख 34 हजार 699 लोगों की मौत हो चुकी है. 86 लाख 42 हजार 771 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 4 लाख 44 हजार 746 एक्टिव केस हैं, यानी इन मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. वहीं, दिल्ली में कोरोना से हालात बदतर होते जा रहे हैं. मंगलवार को 109 लोगों ने जान गंवाई. ये लगातार 5वां दिन था जब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 6224 नए मरीज मिले और 4943 लोग रिकवर हुए. 1172 एक्टिव केस में इजाफा दर्ज किया गया.

देश के कई राज्यों में कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है, लेकिन एक अच्छी खबर भी है. एक्टिव केस के मामले में भारत 6वें अब 7वें नंबर पर पहुंच गया है. एक्टिव केस का मतलब ऐसे मरीजों की संख्या जिनका इलाज चल रहा है.

बीते 53 दिन में तीन बार ही एक्टिव केस बढ़े हैं, बाकी दिनों में इनमें गिरावट आई है. देश के ओवरऑल एक्टिव केस (ऐसे मरीजों की संख्या जिनका इलाज चल रहा है) में मंगलवार को 4 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई. पिछले 7 दिनों के अंदर ये चौथी बार था जब एक्टिव केस बढ़ा है. इसके पहले लगातार 41 दिन इसमें कमी दर्ज की गई थी.

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 6224 लोग संक्रमित पाए गए. 4943 लोग रिकवर हुए और 109 की मौत हो गई. अब तक 5 लाख 40 हजार 541 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 38 हजार 501 मरीजों का इलाज चल रहा है. 4 लाख 93 हजार 419 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या अब 8621 हो गई है.

Related Articles

Back to top button